Monday, July 16, 2012
प्रणब व हामिद के साथ झामुमो
रांची : झारखंड में भाजपा के साथ सत्ता में साझीदार झामुमो ने रविवार को ऐलान कर दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी प्रणब मुखर्जी के पक्ष में वोट करेगी। यही नहीं, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने उप राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवार हामिद अंसारी को समर्थन देने की भी घोषणा कर दी है। जब शिबू सोरेन से यह पूछा गया कि झारखंड में आप भाजपा के साथ सत्ता में भागीदार हैं और चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे अकेले हैं, किसी के साथ नहीं हैं। बात देश की है तो सोच-समझकर ही फैसला लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी उनसे समर्थन लेने के लिए मिलने आए थे। पार्टी ने काफी सोच-विचार कर निर्णय लिया है कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को वोट करना है। झामुमो द्वारा समर्थन के ऐलान से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. शकील अहमद ने आशा जताई है कि आगे भी झामुमो का कांग्रेस के साथ राजनीतिक सहयोग जारी रहेगा। केंद्र में झामुमो यूपीए का घटक दल है। उन्होंने समर्थन के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया। झामुमो के रुख से भाजपा नाराज: राष्ट्रपति चुनाव में राज्य में अपने सहयोगी दल भाजपा समर्थित उम्मीदवार को छोड़कर यूपीए के साथ जाने वाले झामुमो के रुख से भाजपा में खासी नाराजगी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने जहां संयमित स्वर में झामुमो के रुख पर एतराज जताया है, वहीं गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि झामुमो से कुछ ऐसी ही उम्मीद थी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो योग्य आदिवासी उम्मीदवार पीए संगमा का साथ देगा। पीए संगमा ने खुद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात कर समर्थन की अपील भी की थी। अब किन परिस्थितियों में झामुमो ने प्रणब मुखर्जी का साथ दिया है यह वह जानें। वहीं गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, झामुमो से कुछ ऐसी ही उम्मीद थी। जमशेदपुर, हटिया व राज्यसभा चुनाव के बाद अब राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो का अलग स्टैंड यह प्रदर्शित करता है कि उनके और हमारे रास्ते अलग-अलग हैं। वैसे भी झामुमो से हमारा चुनाव पूर्व का गठबंधन नहीं है। आगे भी हम प्रतिद्वंद्वी की तरह एक दूसरे के सामने आएंगे। कहा, हमारे कार्यकर्ताओं को झामुमो को लेकर किसी भी तरह का भ्रम नहीं पालना चाहिए। कांग्रेस और झामुमो से भाजपा की लड़ाई थी और आगे भी रहेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment