झरिया : बस्ताकोला सोनार बस्ती के युवक रंजीत पासवान ने टावर लगाने के नाम पर मुझसे तीस हजार रुपये ठग लिये। मेरे एकाउंट का दुरुपयोग कर लाखों की लेन-देन की गयी। पैसा वापस मांगने पर अभिनेत्री पुत्री को बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी। कहा, नेट पर उसकी अश्लील तस्वीर डाल देंगे। नेट पर उसकी बेटी को शादीशुदा बताया गया। झरिया निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अर्पिता माली के पिता सुरेश मालाकार ने ऐसा आरोप लगाकर एसपी आरके धान से न्याय की फरियाद की है। इधर, रंजीत की मां गीता देवी ने भी झरिया थाने में सुरेश मालाकार व उसकी पत्नी उषा देवी पर मारपीट कर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया। सुरेश ने बताया कि रंजीत टावर लगाने के नाम पर धनबाद, दुर्गापुर, जयपुर समेत कई जगहों पर कार्यालय खोला और लोगों को ठगा। मुझसे भी तीस हजार रुपए लिए। टावर लगाने के बाद कभी किराया नहीं मिला। कुछ माह पूर्व रंजीत ने विश्वास में लेकर मेरे यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक ( खाता संख्या 0053010181549) व एटीएम कार्ड ले लिया। महीनों बिना बताये उससे पांच लाख की लेनदेन की। मैंने जब पुलिस से शिकायत की बात कही तो मुझे फंसाने व जान मारने की धमकी देते हुए मेरी अभिनेत्री पुत्री जो मुंबई में है को बदनाम करने की धमकी दी।
शराब नहीं खरीद दी तो सिपाही ने पीटा धनबाद : बैंक मोड़ में एक सिपाही ने नया बाजार के पिंटू नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पिंटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मियों के कहने पर पिंटू क्षेत्र में बोरी से कोयला चोरी करने वालों से रकम वसूलता है। इसके लिए उसे प्रतिदिनराशि दी जाती है। सोमवार शाम एक होटल में बैंक मोड़ थाने का एक सिपाही नशे में धुत्त होकर पहुंचा। आते ही उसने पिंटू को शराब पिलाने को कहा। पिंटू के मना करने पर डंडे से पिटाई करने लगा। मौके पर मौजूद एक एएसआइ के हस्तक्षेप से उसकी पिटाई बंद हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (ब...
No comments:
Post a Comment