Wednesday, July 25, 2012

प्रणब मुखर्जी की ताजपोशी आज

कोलकाता : राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी अपनों के बीच शपथ लेंगे। प्रणब के पुत्र अभिजीत मुखर्जी रविवार को ही दिल्ली चले गए थे। प्रणब की पत्नी, दो बेटे, एक बेटी व नाती-नातिन समेत मुखर्जी परिवार के 25 सदस्य समारोह में उपस्थित रहेंगे। मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से भी एक प्रतिनिधिनमंडल प्रणब की ताजपोशी का गवाह बनने गया है। जंगीपुर से प्रणब ने पिछले दो लोकसभा चुनाव जीते हैं। बीरभूम के किर्नाहार गांव में रहने वाली प्रणब की बड़ी बहन अन्नापूर्णा देवी अस्वस्थ होने के कारण समारोह के लिए नहीं जा सकीं, लेकिन टीवी पर अपने पोल्टू को राष्ट्रपति बनता देखेंगी। उनका बेटा दिल्ली गया है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...