जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की आशंका
धनबाद, जागरण संवाददाता : श्रमिक चौक स्थित होटल हिल टॉप में एक युवक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशीले पदार्थ के सेवन का संदेह है। बैग से बरामद कागजात से जानकारी मिली कि वह एसआइएस सिक्यूरिटी एजेंसी में कार्यरत था। उसके पिता भैरों सिंह राठौड़ भी कोलकाता से पहुंच गए। वे कोल इंडिया के रिटायर्ड डिप्टी जीएम हैं और उत्तर चौबीस परगना के निमटा थाना क्षेत्र के अंगना वासन में रहते हैं। तेजेंद्र उनका इकलौता पुत्र था और परिवार से दूर रहता था। इस संबंध में होटल मैनेजर सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक तेजेंद्र सिंह ने 19 की सुबह साढ़े सात बजे कमरा नंबर 105 बुक कराया था। दूसरे दिन भी युवक को देखा गया, उसके बाद किसी ने उसे नहीं देखा। सोमवार सुबह जब कमरे का किराया लेने स्टाफ गया तो दरवाजा बंद पाया। संदेह होने पर धनबाद पुलिस को खबर दी गई। एएसआइ निहाल रंजन सिंह पहुंचे और होटल मैनेजर के पास मौजूद दूसरी चाबी से कमरा खुलवाया। वहां देखा कि तेजेंद्र का शव अर्द्धनग्न अवस्था में बेड पर पड़ा था। मुंह से खून रिस रहा था और शरीर काफी नीला पड़ गया था। बैग आदि से बरामद वस्तुओं की पड़ताल की गई। एक परिचय पत्र मिला जिसमें उसका नाम अंकित था और पता रांची का था। 22 को उसे कोलकाता से लिए स्थानांतरित किया गया था। हो गए थे 48 घंटे : पुलिस का अनुमान था कि युवक की मौत को 48 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है। शव से दुर्गध आ रही थी और पूरा शव नीला पड़ चुका था। इधर होटल सेवा पर नजर डाली तो रोज एक-दो बार होटल स्टाफ कमरे की साफ-सफाई करते हैं। चाबी भले ही कमरा बुक करवाने वाले के पास हो, लेकिन होटल कर्मी साफ-सफाई का काम कर देते हैं। ऐसे में शव दो दिन तक कमरे में कैसे पड़ा रहा? इस सवाल को लेकर प्रबंधन के पास कोई ठोस जवाब नहीं था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment