Friday, July 6, 2012

द्रविड़ की कामयाबी से खुश नहीं होती थी टीम : चैपल

मुंबई : भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने राहुल द्रविड़ पर अपनी नई किताब में यह कहकर ताजा विवाद को जन्म दे दिया है कि यदि द्रविड़ को उतना ही सहयोग मिल पाता जितना उन्होंने बाकी कप्तानों को दिया तो वह देश के सबसे सफल कप्तान होते। चैपल ने लिखा है कि द्रविड़ ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई, लेकिन उनकी कामयाबी पर टीम के कुछ सदस्य खुश नहीं होते थे। उन्होंने अपनी किताब राहुल द्रविड़ - टाइमलेस स्टील में लिखा कि टीम की कामयाबी का जश्न सभी नहीं मनाते थे। कुछ खिलाडि़यों को उनकी सफलता से डर लगता था और वे राहुल के खिलाफ रहते थे। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने पूरे दिल से राहुल का उसी तरह साथ दिया होता, जितना राहुल ने दूसरों का दिया तो भारतीय क्रिकेट का ताजा इतिहास अलग होता।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...