Friday, July 6, 2012

धनबाद बाजार भाव

धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (बरेली) 5500-6100, उड़द 4000-4800, उड़द दाल 4300-4500, उड़द धुला 5200-5600, मूंग गोटा 5200-5800, मूंगदाल 5250-5800, चना 4200-4500, चनादाल 5050-5400, सादा मटर 3000-3050, हरा मटर 3900-4050, काबुली चना 6500-8500, राजमा 4000-6000, मौठ 5100-5500, मूंगफली दाना 6800-7100 रुपये (प्रति क्विंटल)। अनाज : गेहूं (साधारण) 1240-1260, गेहूं (के 68) राजस्थान 1590-1720, गेहूं (के 68) सासाराम 1700-1800, गेहूं (एचडी) 1280-1300, चावल उसना परमल 1800-1830, उसना मंसूरी 1570-1620, परमल मध्यम 1850-1880, परमल उत्तम 1900-1920, सुपर मिनीकट 2450-2800, कतरनी 1750-1950, कतरनी सोनम 2100-2200, अरवा मंसूरी 1420-1480, गोविंद भोग 2400-3000, गोविंद भोग (एमपी) 3450-3750, मकई 1050-1250, चूड़ा 1800-1850, चीनी 3200-3250, गुड़ 3200-3300 रुपये (प्रति क्विंटल), आटा 625-630, सूजी 660-670, मैदा 640-650 रुपये (50 किलो)। खाद्य तेल : सरसों तेल 1260-1400, पाम ऑयल 1030-1040, रिफाइंड 1150-1255, वनस्पति 1060-1070, शुद्ध घी 4200-4350 रुपये (15 किलो)। किराना : काली मिर्च 400-450, जीरा 150-180, हल्दी 60-90, लालमिर्च 70-95, धनिया 50-90, दालचीनी 120-160, मैथी 35-50, पोस्तादाना 300-320, सरसों 50-60, साबुदाना 40-55, लौंग 900-1000, इलायची छोटी 750-1000, इलायची बड़ी 900-1200, सौंफ 120-170, अजवाइन 150-200, मंगरैला 80-120 रुपये (प्रति किलो)। मेवा : काजू 450-550, काजू टुकड़ा 380-440, गरीगोला- 95 -125, किशमिश 140-200, बादाम 400-420, अखरोट 650-850, गरी गोला 100-120, छुआड़ा 90-180 रुपये (प्रति किलो)। फल : आम लंगड़ा 3200-4200, आम बिजू 2400-2800, सेब 6500-11600 (रुपये प्रति क्विंटल)। चीनिया केला-100-240 प्रति कांधी।

2 comments:

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...