Saturday, July 14, 2012

लापता नहीं, संगठन के काम से बाहर था : नुनूलाल

धनबाद : जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के अनुज सह पार्टी की केंद्रीय कमेटी के नेता नुनूलाल मरांडी ने कहा है कि वे लापता नहीं हैं बल्कि संगठन के काम से सप्ताह भर से राजधानी रांची सहित अन्य जिलों के दौरे पर थे। लापता संबंधी खबर कहां से उड़ी, यह उन्हें मालूम नहीं। गुरुवार को जमशेदपुर में थे और उनके सारे अंगरक्षक उनके साथ थे। ये बात उन्होंने धनबाद परिसदन में कही। कहा कि वे उग्रवादियों की हिट लिस्ट में हैं ऐसे में बहुत कुछ उजागर करना ठीक नहीं है। उनके विरोधी जेवीएम की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर ऐसे अफवाह फैला रहे हैं लेकिन पार्टी के सिपाहियों का मनोबल कम नहीं होगा। राज्य के सभी लोस और विस सीटों से चुनाव लड़ने की बात उन्होंने कही। धनबाद जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र मिश्रा भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...