सोनिया गांधी की इच्छा, पीएमओ में बनें मंत्री

नई दिल्ली संगठन और सरकार में बड़ी जिम्मेदारी के लिए हामी भर चुके कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बढ़ते दखल और विस्तार के निशान दिखने लगे हैं। गुजरात, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में टिकटों के वितरण से लेकर चुनावी रणनीति तय करने में अपनी युवा टीम को जिम्मेदारी देकर राहुल ने इस दफा खुद के कार्यकारी या उपाध्यक्ष बनने जैसी अपनी बढ़ी भूमिका के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं। वहीं, सरकार में सोनिया गांधी की इच्छा के मुताबिक राहुल के प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री के नए किरदार को स्वीकार करने पर अभी मंथन जारी है। अति विशिष्ट सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल अब सरकार में प्रशासनिक अनुभव भी लें। संगठन में पिछले आठ साल से राहुल सक्रिय हैं ही, उनकी मां की सोच है कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले वह प्रशासनिक स्तर पर भी अनुभवी हो जाएं। इस दृष्टि से सोनिया और उनके सलाहकार चाहते हैं कि राहुल को प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री के तौर पर भूमिका निभानी चाहिए। इससे उन्हें सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय की कार्यप्रणाली और उनकी जिम्मेदारियों का अनुभव मिलेगा। हालांकि, इसमें एक खतरा यह भी है कि राहुल के पीएमओ में बैठते ही सबका ध्यान प्रधानमंत्री के बजाय उनकी तरफ केंद्रित हो जाएगा। इससे मनमोहन सिंह को कमजोर करने का संदेश भी जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने अभी भी सरकार में भूमिका के सवाल पर पत्ते नहीं खोले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा उनके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का विकल्प भी तलाशा गया है। मगर राहुल सरकार में किस स्वरूप में शामिल होंगे, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है। वहीं, संगठन में बड़ी भूमिका के लिए न सिर्फ वह तैयार हो चुके हैं, बल्कि उस पर काम भी शुरू कर दिया है। अब तक सिर्फ उत्तर प्रदेश के बारे में ही सारे फैसलों तक खुद को सीमित रखे रहे राहुल अब इस साल होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके पुख्ता संकेत उन्होंने विधानसभा टिकटों की छानबीन के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में अपनी टीम को जिम्मेदारी सौंप कर दे दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में शीला दीक्षित को अध्यक्ष बनाया गया है तो लंबे समय तक राहुल के साथ संबद्ध सचिव रहे गृह राज्यमंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को सदस्य के रूप में भेजा गया है। इसी तरह त्रिपुरा में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद टिकटों की छानबीन करेंगे। कांग्रेस के लिहाज से सबसे अहम राज्य गुजरात में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष जहां केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री डॉ. सीपी जोशी को बनाया गया है। वहीं टीम राहुल के प्रमुख सदस्य पेट्रोलियम राज्यमंत्री आरपीएन सिंह भी इसमें सदस्य हैं।
No comments:
Post a Comment