Thursday, July 19, 2012

मेरिट ट्रैक ने सौंपी बहाली की मेधा सूची

धनबाद मेरिट ट्रैक बेंगलूर ने जन सेवक नियुक्ति परीक्षा की मेघा सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है। इसके साथ ही जनसेवक के 106 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सूची में तीन हजार सफल अभ्यर्थियों के नाम हैं। मेघा सूची में शामिल सफल अभ्यर्थियों के नामों में से वरीयता क्रम और आरक्षण मापदंड के आधार पर 106 का चयन कर जनसेवक के पद पर बहाली की जायेगी। क्या है मामला : कृषि विभाग झारखंड ने जनसेवक नियुक्ति परीक्षा संचालित करने के लिए प्राइवेट एजेंसी मेरिट ट्रैक बेंगलूर से करार किया था। धनबाद में जनसेवक के 106 पदों पर बहाली के लिए एजेंसी ने 8 जनवरी 2012 को परीक्षा संचालित की थी। परीक्षा में 6350 अभ्यर्थी सम्मलित हुए थे। परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की मेघा सूची तैयार कर मेरिट ट्रैक ने धनबाद जिला प्रशासन को सौंप दी थी। लेकिन, मेघा सूची पर एजेंसी का हस्ताक्षर और मोहर नहीं था। इस कारण मेघा सूची की विश्वसनीयता को लेकर संदेह खड़ा हो गया था। इस कारण पिछले छह महीने से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी उपायुक्त कार्यालय और कृषि पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। मेघा सूची की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता सत्यापित करने के लिए तत्कालीन उपायुक्त सुनील कुमार वर्णवाल ने राज्य सरकार से दिशा-निर्देश मांगा था। इस बीच नए उपायुक्त प्रशांत कुमार से अभ्यर्थियों ने मिलकर कोई रास्ता निकालने की मांग की थी। इसके बाद एजेंसी से ही सत्यापित मेघा सूची की मांग की गयी। प्रशांत कुमार के प्रशिक्षण पर जाने के बाद अभ्यर्थी प्रभारी उपायुक्त सुनील कुमार से कई बार मिले। उनका कहना था कि सभी जिलों में जनसेवक की बहाली हो गयी है। धनबाद में ही मामला अटका हुआ है। उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को मेरिट ट्रैक के प्रतिनिधि ने धनबाद आकर हस्ताक्षरयुक्त और सील लगी मेघा सूची धनबाद जिला प्रशासन को सौंप दी। आगे क्या होगा : जनसेवक बहाली की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गई है। कमेटी में उपविकास आयुक्त, संयुक्त निदेशक कृषि, हजारीबाग और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शामिल हैं। अब कमेटी मेघा सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की फाइनल सूची तैयार करेगी।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...