Wednesday, July 18, 2012

गोल्फ ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह

धनबाद। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जहां मंत्री मथुरा महतो राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में हुई बैठक में प्रभारी उपायुक्त सुनील कुमार ने तैयारियों की जानकारी ली। डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के अनुसार 13 जुलाई को कला भवन में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए दो विषयों का चयन किया गया है। सीनियर बच्चों को ' अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उपलब्धि' और जूनियर बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग विषय दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार परेड में 9 प्लाटून शामिल होगी। हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। आईएसएम के अपर ग्राउंड में फैंसी फुटबॉल मैच होगा।
और शाम में न्यू टाउन हाल में सास्कृतिक$कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...