Saturday, July 14, 2012

वेबसाइट से डाउनलोडिंग अवैध

झरिया: बिना लाइसेंस वेबसाइट से सीडी या मोबाइल में फिल्म -गाने लोड करना अवैध है। कोलकाता हाईकोर्ट ने 104 म्यूजिक वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। 300 अन्य वेबसाइटों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी है। पत्रकार वार्ता कर शुक्रवार को यह बात इंस्टर्न जोन के एंटी पाइरेसी हेड एसपी कुशवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि पाईरेसी से फिल्म व संगीत उद्योग को प्रतिवर्ष 20 हजार करोड़ का चूना लग रहा है। सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। गाना और फिल्म की डाउनलोडिंग, नकली सीडी, नामी गिरामी कंपनियों के उत्पादों की नकल तैयार कर बाजार में बेचना अपराध है। इसके लिए पांच साल की सजा व जुर्माना का प्रावधान है। डाउनलोड करने के लिये लाइसेंस की आवश्यकता है। इसके लिए संबंधित अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं। छिड़ेगी मुहिम :कुशवाहा ने कहा कि एंटी पाइरेसी अधिकारी अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कंपनियों की शिकायत पर कार्यवाही करते हैं। पकड़ने जाने पर कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी। जिले में पाइरेसी का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ प्रशासन के सहयोग से मुहिम छेड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...