Saturday, July 7, 2012

सिंदरी के कायाकल्प को एमओयू

एफसीआइ ने सेल व एनएफएल के साथ किये दस्तखत

सिंदरी: सिंदरी के कायाकल्प के सिलसिले में शुक्रवार को नई दिल्ली में फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) ने सेल और एनएफएल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये। एमओयू पर एफसीआइ के कार्यकारी महाप्रबंधक एस कंगारी, सेल के कार्यपालक निदेशक राकेश कुलश्रेष्ठ तथा एनएलएफ की ओर से महाप्रबंधक बीपी कुमार ने हस्ताक्षर किये। सिंदरी में स्टील प्लांट, पावर प्लांट व खाद कारखाना बनाने के सेल के प्रस्ताव को केंद्र ने पहले ही हरी झंडी दे दी है। एफसीआइ के केंद्रीय कार्यालय के अनुसार सिंदरी की सारी देनदारियों की जिम्मेवारी एफसीआइ को निर्वहन करनी है। राशि सेल मुहैया कराएगी। एफसीआइ की आधारभूत संरचना के अधिग्रहण के एवज में एफसीआइ को यह राशि सेल से प्राप्त होगी। एफसीआइ पर दामोदर वैली कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल तथा कुल संवेदकों का लगभग 150 करोड़ रुपया बकाया है। एमओयू में प्रस्तावित सेल सिंदरी प्रोजेक्ट लिमिटेड को एफसीआइ ने भूमि इस्तेमाल करने का अधिकार दिया है। इसके एवज में एफसीआइ को नई कंपनी में 11 फीसदी इक्विटी शेयर के रूप में लाभ प्राप्त होगा। एमओयू में सिंदरी में आवासों के पट्टाधारकों को आवास आवंटन का कोई उल्लेख नहीं है। एमओयू पर हस्ताक्षर होते ही सिंदरी का पुनरुद्धार निश्चित हो गया है। अब सिंदरी के स्वर्णिम काल की वापसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस एमओयू को बीआइएफआर की अगली बैठक में पेश किया जाएगा, इसकी पूरी संभावना है। बीआइएफआर एमओयू के आधार पर ही सेल सिंदरी प्रोजेक्ट को हरी झंडी देगा। खुशी की लहर : एमओयू की जानकारी से सिंदरी में खुशी की लहर दौड़ गई है। फर्टिलाइजर फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन के महामंत्री नरेन्द्र कुमार ने भारत सरकार को बधाई दी है। झाबसंस के कौशल सिंह ने भी बधाई दी है ।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...