Monday, July 16, 2012

बस नहर में गिरी, 42 श्रद्धालु मरे

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित झुलनीपुर से नेपाल की त्रिवेणी नदी से जलाभिषेक के लिए जल लेने जा रहे शिवभक्तों से भरी बस रविवार अपराह्न नवलपरासी जिले में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में पलट गई। बस के अंदर व छत पर 137 यात्री थे। इसमें डूबने वालों के 42 शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 28 पुरुष, 10 महिला व एक बालक है। 25 घायलों को नेपाल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नेपाल पुलिस व सेना के जवान बचाव कार्य में लगे थे। इटहिया स्थित पंचमुखी शिवलिंग पर सोमवार को जलाभिषेक करने को त्रिवेणी से जल भरने के लिए झुलनीपुर से नेपाल की बस श्रद्धालुओं को लेकर चली। नेपाल के महलबारी व रानी नगर के बीच अनियंत्रित होकर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में जा गिरी। आसपास के लोग श्रद्धालुओं को बचाने दौड़ पड़े। तब तक 42 की मौत हो चुकी थी। इनमें ज्यादातर महराजगंज के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे। बताया गया कि चालक नशे में था और बस पलटने के समय कूदकर भाग निकला। भारत की तरफ से उपजिलाधिकारी निचलौल साहब लाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी एमपी चौहान घटनास्थल पर पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...