
कोलकाता : वित्त मंत्री के रूप में आखिरी दौरे पर कोलकाता पहुंचे राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वह देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति से चिंतित जरूर हैं, लेकिन निराश नहीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रिजर्व बैंक के गवर्नर 25 जून को कुछ बड़े फैसलों की घोषणा करेंगे। अर्थव्यवस्था को लेकर यह प्रणब मुखर्जी की आखिरी टिप्पणी हो सकती है, क्योंकि उन्होंने कहा है कि त्यागपत्र देने के बाद वह न तो आर्थिक हालात पर कोई बयान देंगे और न ही पार्टी के संबंध में। हालांकि प्रणब ने इसकी जानकारी नहीं दी कि गवर्नर क्या घोषणा करने वाले हैं। माना जा रहा है कि औद्योगिक विकास दर, बढ़ती महंगाई और रुपये की गिरती कीमत को लेकर घिरी केंद्र सरकार रिजर्व बैंक के जरिये कुछ कड़े कदम उठाने के मूड में है। शनिवार को कोलकाता के ढाकुरिया स्थित अपने निवास पर प्रणब मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि अर्थव्यवस्था में कमजोरी के संकेत चिंतित करने वाले हैं, लेकिन हम बाजार की स्थिति में सुधार लाएंगे। सरकार और रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। यूरोजोन संकट का असर भारतीय अर्थव्यस्था पर पड़ रहा है। वित्त मंत्री ने एक बार फिर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी आधार मजबूत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन ने विदेश दौरे पर गए रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव से बात की है।
No comments:
Post a Comment