Tuesday, June 26, 2012

स्कूल, बैंक व डाकघर हटाएं

जिंक प्रबंधन ने जारी किया फरमान, तय समय पर करना होगा खाली


नावागढ़, कतरास : हिन्दुस्तान जिंक कर्मियों को आवास खाली करने की सूचना जारी करने के बाद प्रबंधन ने अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एवं पोस्ट ऑफिस को भी फरमान जारी कर दिया है। तीनों संस्थान को भवन खाली करने का निर्देश देते हुए कहा है कि अगर तय समय तक उसे खाली नहीं किया गया तो प्रबंधन कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगा। नोटिस से स्कूल में पढ़नेवाले करीब छह सौ छात्र-छात्राओं को भविष्य की चिंता सताने लगी है जबकि अन्य दो संस्थान से जुड़े लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस स्कूल की स्थापना 1978 में राजकीय मध्य विद्यालय के रूप में हुई थी। 2008 में शिक्षा विभाग ने बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए इसे उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा दिया।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...