Wednesday, June 27, 2012

स्पेन और फाइनल के बीच रोनाल्डो

दोनेत्स्क, एजेंसी : यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन स्पेन का सामना 2004 के उपविजेता पुर्तगाल से होगा। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाडि़यों की भरमार है, इसलिए मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन देखा जाए तो यहां स्पेन का पलड़ा भारी लग रहा है। स्पेनिश टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। हार के साथ शुरुआत करने वाली पुर्तगाली टीम ने भी बेहतर खेल दिखाया है। पुर्तगाल को हल्के में लेना विश्व चैंपियन को भारी पड़ सकता है। दोनों टीमें पिछली बार जब भिड़ीं थी, उस समय पुर्तगाल ने स्पेन को 4-0 से रौंदा था। स्पेन की ओर से इस टूर्नामेंट में जाबी अलोंसो, फर्नाडो टॉरेस और सेस फ्रेबेगास दो-दो गोल कर चुके हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अलोंसो ने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने अपने 100वें मैच में दो शानदार गोल किए थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। पेड्रो रॉड्रिक्स भी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं। पेड्रो का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे रोनाल्डो को नियंत्रित करने के प्रति उनकी टीम आश्वस्त है। रीयल मैड्रिड की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो ने पिछले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बार्सिलोना क्लब के लिए खेलने वाले पेड्रो को विश्वास है कि उनकी टीम रोनाल्डो को रोकने में सक्षम है। पेड्रो ने कहा, क्रिस्टियानो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। हम जानते हैं कि उन्हें किस प्रकार बेअसर किया जा सकता है। हम उनपर काबू पाने के प्रति आश्वस्त हैं। हालांकि यह मुश्किल होगा। रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल की टीम इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पुर्तगाल ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक कुल छह गोल किए हैं। पुर्तगाली टीम अपने कप्तान के ही ऊपर काफी हद तक निर्भर रहेगी। नानी भी अहम भूमिका निभा सकते हैं जिन्होंने क्वालीफाइंग दौर में बेहतर प्रदर्शन किया था। रोनाल्डो टूर्नामेंट में तीन गोल दागकर जर्मनी के मारियो गोमेज के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...