Thursday, June 28, 2012
ग्रैंड कॉड पर सात घंटे ठप रहा रेल परिचालन
तेतुलमारी (धनबाद) : माओवादी बंदी के दौरान मंगलवार की रात करीब एक बजे नक्सलियों द्वारा तेतुलमारी व निचितपुर स्टेशन के बीच रेल पटरियों को उड़ा देने के कारण ग्रैंड कॉड सेक्शन पर सात घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इस अवधि में करीब दो दर्जन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर रखा गया। अल सुबह करीब चार बजे राहत यान मौके पर पहुंचा और मरम्मत कार्य शुरू हुआ। सुबह करीब आठ बजे पहले अप लाइन को दुरुस्त किया गया और इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे डाउन लाइन को ठीक किया गया। सुबह करीब चार बजे डीआरएम सुधीर कुमार, सीनियर डीइएन अभय कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त शशि कुमार, सीनियर टीआरडी अभय कुमार चौधरी, एनके सिंह यादव, अमरेंद्र कुमार, एससी चौधरी, डीएसपी आरएन शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह, बीके विश्र्वकर्मा, अजय कुमार वर्मा, और तेतुलमारी थानेदार रामकुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। छानबीन के दौरान पुलिस ने पोल संख्या 281/13 तथा 281/14 के समीप स्थित छोटानगरी आंगनबाड़ी केंद्र पर नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये चार पोस्टर एवं दो बैनर को बरामद किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...


No comments:
Post a Comment