
पूर्व मंत्री आबो देवी के भूतगढि़या स्थित पेट्रोल पंप में रविवार रात आठ-दस अपराधियों ने धावा बोला और 45000 रुपये लूटकर जामाडोबा की ओर भाग गए। अपराधियों ने आबो देवी के पुत्र संजय यादव व कर्मी आनंद मोहन गोप को लाठी मारकर घायल कर दिया। संजय का इलाज जामाडोबा अस्पताल में कराया गया। आनंद मोहन के हाथ में काफी चोट है। झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। संजय व अन्य से पूछताछ कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। रात लगभग साढ़े दस बजे आठ-दस की संख्या में अपराधी पेट्रोल पम्प पर लाठी, भुजाली, बम व कट्टा से लैस होकर आए थे। उस समय साथी पंकज के साथ संजय यादव बैठे थे। काउंटर में आनंद मोहन गोप थे। अपराधियों ने पहुंचते ही संजय व आनंद मोहन पर लाठियों से वार करना शुरू कर दिया। पहले काउंटर में मौजूद चार हजार रुपये निकाल लिये। संजय यादव को पीटते हुए अपराधियों ने उनसे रुपये की मांग की और विरोध करने पर बम मारने की धमकी दी। भयभीत संजय ने रुपयों से भरा बैग अपराधियों को दे दिया। उनका कहना है कि पैंतालीस हजार अपराधी ले गये। हालांकि सूत्रों का कहना है कि करीब एक लाख रुपये की लूटपाट हुई है। लुटेरे ने एक अन्य कर्मी राजेंद्र मोदक को भी बंधक बना लिया।
No comments:
Post a Comment