Wednesday, June 27, 2012

भारत का श्रीलंका दौरा अब एक दिन पहले

कोलंबो, एजेंसी : भारत के अगले महीने होने वाले श्रीलंका के सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों के दौरे में संशोधन किया गया है। अब पहला वनडे एक दिन पहले खेला जाएगा, जिससे कि मौसम की बाधा की स्थिति में आरक्षित दिन (रिजर्व डे) रखा जा सके। पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक यह दौरा पहले 22 जुलाई को शुरू होना था, लेकिन अब 21 जुलाई को शुरू होगा।

2 comments:

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...