29 को बेटी की शादी, बैंक से निकाले थे रुपए
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर दो बजे के करीब सेवानिवृत्त सीएमपीएफकर्मी विंध्याचल तिवारी से बाइक सवार अपराधियों ने 70 हजार रुपए लूट लिये। घटना के तत्काल बाद पुलिस भी सक्रिय हुई परंतु इससे पूर्व अपराधी भाग चुके थे। नूतनडीह निवासी विंध्याचल तिवारी की शिकायत पर सरायढेला पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कुछ संदेही युवकों को थाना बुलाकर पूछताछ भी की जा रही है। विंध्याचल तिवारी दोपहर में अपनी पत्नी व बेटी अंशू के साथ सरायढेला स्थित एसबीआइ की आइएसएम शाखा पहुंचे। वहां 70 हजार रुपये निकाल कर घर लौटने लगे। जैसे ही वे बैंक से बाहर निकले स्टील गेट की और से आ रही एक बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से बैग झपट कर फरार हो गये। भुक्तभोगी द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार का पीछा किया परंतु दोनों काफी तेज गति में बाइक भगाते हुए लोगों की आंखों से ओझल हो गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस कप्तान आरके धान भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। इस बीच सरायढेला पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी का वीडियो फुटेज भी देखा। पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज में विंध्याचल तिवारी काफी देर तक बैंक में रुपये गिनते हुए देखे गये। वहां उनके आसपास कई अन्य चेहरे में भी फुटेज में देखे गये जिसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को इस मामले में लोकल अपराधियों के हाथ होने की आशंका है। विंध्याचल तिवारी पुत्री की शादी 29 जून को डालटनगंज में होनी है।
No comments:
Post a Comment