Thursday, July 19, 2012

FOOTBALL CARNIVAL IN DHANBAD

                                                          FOOTBALL CARNIVAL
                                               DHANBAD-2012


डीपीएल के बाद अब फुटबॉल कार्निवल


धनबादSmall black squareकोयलांचल के खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी . क्रिकेट के बाद फुटबॉल का लुत्फ उठा पायेगे . गत 3 से 8 जून तक धनबाद के खेलप्रेमियों ने रेलवे स्टेडियम में डीपीएल के तहत क्रिकेट का भरपूर आनंद उठाया . अब धनबाद फुटबॉल संघ ने अगस्त - सितंबर में फुटबॉल कार्निवल आयोजित करने का निर्णय लिया है. 

गोल्फ ग्राउंड में होने वाले इस कार्निवल में खेलप्रेमी कृत्रिम रौशनी में फुटबॉल का मजा ले सकेगें . जिसमें खेल का अलावे कई सांस्कतृतिक कार्यक्रम होंगें . फूड स्टॉल होंगे . खेल सामानों की प्रदर्शनी होगी . जिले के पुराने खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.मनोरंजन के लिए टॉलीवुड व वॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे . म्यूजिक की व्यवस्था होगी  बंगाल व अन्य राज्यों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जायेगा . यानि मुफ्त में एक साथ कई आयोजनों का मजा खेलप्रेमी उठा सकेंगे. डीएफए के सहायक महासचिव जुबैर आलम ने बताया कि धनबाद में फुटबॉल प्राय: लुप्त होता जा रहा है . इसके लोकप्रियता के लिए इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. यह मैच छोटे फार्मेट पर खेला जायेगा और एक साथ चार - चार मैच होंगे. एक टीम में पांच खिलाड़ी होंगे यानि 5 -ए- साइड फार्मेट से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम में एक- एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे. टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ियों का चयन कर एक वर्कशॉप भी लगाया जायेगा. श्री आलम ने बताया कि मैच के दौरान चीयरलीडर्स के बजाए झारखंड की पारंपरिक नृत्य का आयोजन होगा. रांची के अतरराष्ट्रीय खिलाडी. सुबोध कुमार ने टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहने की स्वीकृति दे दी है. 



टीमों की होगी नीलामी : आइपीएल की तर्ज पर इसमें भी टीमों व खिलाड़ियों की नीलामी होगी . हर खिलाड़ी को मैच फीस मिलेगा. टीम में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा जिले का बाहर के खिलाड़ी बी शामिल होंगे. टीम में खिलाड़ियों के अलावा कोच , मैनेजर, मेंटर व सपोर्टिंग स्टॉफ भी होंगे 




No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...