मोबाइल पर प्रतिबंध
इस नई व्यवस्था के तहत रेलवे ने आरक्षण कार्यालय के कर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे मोबाइल लेकर कैंपस में प्रवेश न सकें। मोबाइल लेकर आने वाले कर्मियों के खिलाफ रेलवे कार्रवाई करेगा। रेलवे के अनुसार अभी देश में एक दिन में साढ़े तीन लाख से पांच लाख टिकटों की बुकिंग होती है।इसे अगले चार माह में बढ़ाकर आठ लाख टिकट प्रतिदिन कर दिया जाएगा।
टिकटिंग बुकिंग की क्षमता बढ़ेगी
नई व्यवस्था में अब यह होगा
यात्रा से एक दिन पहले टिकट खिड़की या ऑनलाइन तत्काल रिजर्वेशन दिन में १० से १२ के बीच। टिकट काउंटर या इंटरनेट से कोई भी अधिकृत एजेंट १० से १२ के बीच रिजर्वेशन नहीं करा सकेगा। तत्काल आरक्षण वालों के लिए अलग लाइन और रिजर्वेशन सेंटर पर अलग खिड़की का इंतजाम होगा। एक पीएनआर नंबर पर केवल चार लोगों का टिकट। एक यात्री अधिकतम दो टिकट ही बुक करा सकेगा। रिजर्वेशन कराने वाले यात्री का ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भी लिया जाएगा। जिससे जरूरत पडऩे पर वेरीफिकेशन हो सके। अवांछित गतिविधियां रोकने के लिए आरक्षण केंद्र की सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए सतर्कता टीम द्वारा औचक निरीक्षण और छापेमारी भी की जाएगी।
मॉनिटरिंग करेंगे अधिकारी
तत्काल टिकट पर मंडल स्तर के अधिकारियों की भी पैनी नजर रहेगी। एक ओर जहां सीसीटीवी कैमरे की मदद से काउंटरों पर दलालों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, वहीं दूसरी और अधिकारियों का जत्था नियमित रूप से औचक छापेमारी करेगा। छापेमारी के क्रम में वह तत्काल टिकट लेने वालों के व्यापक पूछताछ भी कर सकते हैं।
स्टेशन के टिकट काउंटर लगी है रेल यात्रियों की भीड़।
सभी ८ काउंटरों पर दो घंटे तत्काल टिकट
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार तत्काल टिकट व्यवस्था के बदलाव को ले कई स्तर पर तैयारी की गई है। धनबाद स्टेशन का आरक्षण काउंटर संख्या 1, 2, 3 और 5 पूर्व की तरह सुबह 8 बजे खुलेगी और सामान्य आरक्षण टिकटों की बिक्री शुरू होगी। इसी दौरान इन काउंटरों पर तत्काल के लिए सामान्य टिकट लेने वाले पंक्ति के समकक्ष एक अलग पंक्ति लगाई जाएगी। ठीक दस बजे सामान्य टिकटों की बिक्री रोक दी जाएगी और तत्काल की बिक्री शुरू कर दी जागी। काउंटर नंबर 6, 7 और 8 सुबह 10 बजे से खुलेगी। इन तीनों काउंटरों पर भी तत्काल टिकटों की बुकिंग होगी। तत्काल के बाद यहां से सामान्य आरक्षण टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
अब सभी काउंटरों पर मिलेगा तत्काल टिकट
No comments:
Post a Comment