Saturday, July 14, 2012

केंद्रीय अस्पताल में खुलेगा कार्डियोलोजी विभाग

धनबाद: बीसीसीएल केंद्रीय अस्पताल में कार्डियोलोजी विभाग खोला जाएगा। जल्द ही हार्ट स्पेशलिस्ट की व्यवस्था अस्पताल में होगी। यह निर्णय शुक्रवार को कोयला भवन लेवल थ्री सभागार में वेलफेयर बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक व चेयरमैन पी ई कच्छप ने की। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों को बताया कि बीसीसीएल वेलफेयर वर्क प्लान पर काम कर रही है। इसके लिए वेलफेयर की पूरी टीम लगी हुई है। पीई कच्छप ने कहा कि हर एरिया में हर माह वेलफेयर कमेटी की बैठक होगी। बैठक में तकनीकी निदेशक अशोक सरकार, दिनेश चंद्र झा, वित्त निदेशक अमिताभ साहा, महाप्रबंधक वेलफेयर आरएम प्रसाद, जीएम (पी) डीए यादव, यूके गुप्ता, जीएम सिविल एके मित्रा, शेखर सूद, आरआर प्रसाद, यूनियन की ओर से विधायक मन्नान मल्लिक, केबी सिंह, महेंद्र सिंह, एन महतो, केडी पांडेय, जेसी आचार्या, अर्जुन सिंह सहित सभी विभाग के एचओडी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...