Sunday, July 15, 2012

बरबेंदिया पुल निर्माण को फिर निविदा

धनबाद : बराकर नदी पर निर्माण के दौरान ध्वस्त बारबेंदिया पुल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए री-टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रभारी डीसी सुनील कुमार ने शनिवार को धनबाद समाहरणालय में सड़क, पुल-पुलिया आदि की समीक्षा की। विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए री-टेंडर किया जायेगा। विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा गया है। ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। उपायुक्त ने गुणवत्ता बनाये रखने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए गैर समेकित कार्य योजना (नन आइएपी) के बनायी जा रही सड़कों की जांच का आदेश दिया। इसके लिए दो टीम बनायी गयी है। एक टीम में डीआरडीए धनबाद के लेखा निदेशक कृष्ण किशोर और विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार तथा दूसरी टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार और आरइओ के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे। डीसी को जानकारी दी गयी कि आमाघाटा से छोटाअंबोना, पोद्दारडीह से शंकरडीह के बीच सड़क निर्माण पूरा होने को है। जोगीतोपा रोड, बरवाअड्डा कटनिया रोड का निर्माण प्रगति पर है। जिले में पीएमजीएसवाइ योजना के पिछड़ेपन को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए आरइओ से रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री पुल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने चंदनकियारी-मुनीडीह-गंसाडीह पुल विवाद को निपटाने के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक करने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि कतरास शहरी जलापूर्ति योजना अगले सप्ताह चालू हो जायेगी। बैठक में एडीएम विधि व्यवस्था बीपीएल दास, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नंद किशोर लाल, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डीआरडीए के लेखा निदेशक कृष्ण किशोर आदि शामिल थे। बताएं कितने ट्रांसफार्मर जले: राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की समीक्षा के दौरान डीवीसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि 169 गांवों को विद्युतीकरण किया गया है। 10, 16 और 26 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 35 हजार बीपीएल परिवारों को विद्युत संयोग देने का काम प्रगति पर है। उपायुक्त ने पूछा कि विद्युतीकरण के बाद कितने गांवों में बिजली व्यवस्था खत्म हो गयी है? कितने ट्रांसफार्मर जल गये हैं? इसकी रिपोर्ट दें।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...