Thursday, July 19, 2012

फहीम खान का राइट हैंड मंसूर पकड़ाया

फहीम खान का राइट हैंड माना जाने वाला मंसूर पकड़ा गया है। बैंकमोड़ पुलिस ने मंगलवार की रात उसे वासेपुर से गिरफ्तार किया। मंसूर की तलाश पुलिस को आधा दर्जन आपराधिक मामलों में थी। पुलिस के अनुसार वह वाहिद और इरफान हत्याकांडों का मुख्य आरोपी है। मंसूर पर भूली ओपी के पूर्व थानेदार हरीश पाठक को धक्का देकर हिरासत से भाग जाने का भी मामला दर्ज है। पुलिस मंसूर की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस का कहना है कि आधा दर्जन मामलों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगी। वाहिद व इरफान हत्या कांड के अन्य आरोपियों का सुराग मिलेगा। मंसूर से बैंकमोड़ थाने में पूछताछ चल रही है।
वाहिद और इरफान हत्या कांड में थी तलाश
थाने में चल रही पूछताछ, खुलेंगे कई राज

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...