Wednesday, July 4, 2012
खत्म हुई एयर इंडिया की हड़ताल
नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों ने 58 दिन पुरानी हड़ताल खत्म कर दी। पायलटों ने 48 घंटे के अंदर काम पर लौटने का भरोसा दिलाया है। इससे पहले हाई कोर्ट में पायलटों ने कहा था कि वे एयर इंडिया प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद काम पर लौटने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि वे एयर इंडिया प्रशासन को ड्यूटी पर वापस लौटने की रिपोर्ट दे देंगे। एयर इंडिया प्रबंधन ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि वह पायलटों की मांगों पर मानवीय आधार पर विचार करेगा। हड़ताल से एयर इंडिया को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल ने कहा कि इस अदालत ने मामले को सुलझाने का काफी प्रयास किया है। अब दोनों पक्ष इसे सुलझाने के लिए तैयार हो गए हैं। वे एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। अदालत ने कहा, एयर इंडिया के सभी विमान उड़ने चाहिए। दोनों पक्षों को यह भी कहा गया कि वह 5 जुलाई को मुख्य श्रमायुक्त एनके प्रसाद के समक्ष पेश हों और समझौते की रूपरेखा पेश करें। उसके बाद यह अदालत 9 जुलाई को मामले की फिर सुनवाई करेगी। बहरहाल, अदालत में सहमति के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने भी सकारात्मक संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि हम तो पहले ही कह रहे थे पायलट काम पर आ जाएं, तो हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
No comments:
Post a Comment