Sunday, July 8, 2012

नक्सली समरजी ने दम तोड़ा!

>बोकारो के बंसी गांव के जरवा टोला का था रहने वाला

>राज्य सरकार ने घोषित किया था सात लाख का इनाम

रांची, कासं : नक्सलियों के बड़े नेताओं में शामिल झारखंड-ओडिशा रीजनल कमेटी के सदस्य समरजी की मौत की सूचना ओडिशा पुलिस को शनिवार को मिली है। सूचना करमपदा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने राउरकेला पुलिस को दी है। ग्रामीणों ने बताया है कि 18 जून को झारखंड-ओडिशा सीमा पर केवलंग थाना के नंगलकट्टा क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षाबलों के साथ समरजी के दस्ते की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में समरजी भी घायल हुए थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...