Monday, June 25, 2012

जमीन के दाम में 20 फीसद तक वृद्धि

धनबाद की जमीन अब सोने के भाव बिकेगी। विभागीय बैठक में जमीन और फ्लैट की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही जिला स्तर पर सर्वे का काम शुरू हो गया है। पहली अगस्त से हर सर्किल में मूल्य बढ़ना तय है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर भी इसका असर पड़ेगा। शहरी सर्किल के मूल्य में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...