धनबाद रेलवे अस्पताल में किडनी की डायलिसिस की सुविधा शुरू होगी। शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने सीएमएस डॉ. बीके सिंह को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप पर डायलिसिस के उपकरण लगाने का आदेश दिया। जीएम ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए 25 हजार रुपए का अवार्ड भी देने की घोषणा की।
महाप्रबंधक ने रेलवे अस्पताल में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया। साथ ही आईसीयू में वेंटिलेटर की सुविधा बहाल करने के लिए फंड मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि हास्पीटल में इनफार्मेशन मैनेजमेंट सेवा की सुविधा भी बहाल की जाए। खाली पदों को संविदा के आधार पर भरने की स्वीकृति दी। जीएम की मौजूदगी में सहायक नर्सिंग अधिकारी ने रेलवे अस्पताल में अल्ट्रासोनिक वेब मशीन का उद्घाटन किया। जीएम ने पांच मरीजों के बीच हेल्थ कार्ड का विरतण किया। शीघ्र यह कार्ड सभी कर्मियों को दिया जाएगा। हेल्थ कार्ड में मरीजों की बीमारी का ब्योरा स्थायी तौर पर अंकित रहेगा। निरीक्षण में डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा, डॉ शिशिर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment