गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने और उसे बाइक पर घुमाने के शौक ने युवक को चोर बना दिया। गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल और उसे घुमाने के लिए युवक ने बाइक चुरा ली। धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को विनोद नगर से आरोपी रोशन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।
तीन जून 2018 को जीतेंद्र साव की बाइक बेकारबांध स्थित गुप्तेश्वर अपार्टमेंट से चोरी हो गई थी। उन्होंने धनबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त बाइक को विनोद नगर का रोशन कुमार गुप्ता नंबर प्लेट बदल कर इस्तेमाल कर रहा है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और केस के आईओ रामलखन प्रसाद यादव ने उसके घर में छापेमारी कर बाइक बरामद कर ली। रोशन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो रोशन ने बताया कि वह पेशेवर चोर नहीं हैं। गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए बाइक नहीं थी । इसलिए मौका पाकर बेकारबांध से बाइक चोरी कर ली। पुलिस लाइन के पास नंबर प्लेट बदलवा लिया।
चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया युवक
धनबाद। चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ा गया है। युवक पुटकी का रहने वाला है। शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे वह बाइक को पैदल श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की तरफ ले जा रहा था। गया पुल के पास तैनात टाइगर जवानों को संदेह होने पर उसे रोका। लेकिन पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे धर दबोचा। नया बाजार पेट्रोल पंप के पास ले जाकर उससे पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बाइक चोर की सूचना पर पेट्रोल पंप के पास भीड़ लग गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। बाइक को जब्त कर धनबाद थाने ले आई।
चोरी का मोबाइल भी बरामद
पुलिस रोशन को जेल भेजने की तैयारी में थी। उसका मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि कि मोबाइल भी चोरी का है। पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल उसके बहनोई का है। पुलिस ने उसके बहनोई को भी थाना तलब किया। उसने पुलिस के समक्ष सनहा प्रस्तुत कर बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया था। उसने धनबाद थाने में इसका सनहा भी दर्ज कराया था लेकिन पता नहीं था कि साले ने ही मोबाइल चोरी की है। बाइक के बारे में भी उसने बताया था कि बाइक एक दोस्त की है। वह गांव गया है, लौटेगा तो उसे सौंप देंगे। पुलिस ने आरोपी रोशन को जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment