Sunday, July 8, 2018

क्यूआरटी टीम बिजली-पानी की आपूर्ति से संतुष्ट

बिजली-पानी की आपूर्ति से आप संतुष्ट हैं या नहीं, क्यूआरटी टीम पूरी तरह संतुष्ट है। शुक्रवार को डीसी ए दोड्डे ने टीम के साथ पानी-बिजली की समीक्षा की। डीसी ने ही टीम गठित कर पानी-बिजली की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है।
बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है। डीवीसी से भी बिजली की आपूर्ति ठीक से हो रही है। वहीं पीएचईडी के अभियंता ने बताया कि पानी भी ठीक से लोगों को मिल रहा है। हालांकि धनबाद में अभी एक ही वक्त पानी की आपूर्ति हो रही है।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्यूआरटी के सभी पदाधिकारी अपना काम मुश्तैदी से करें और आपस में समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आए तो टीम के सदस्य तत्काल स्थल पर जाकर समस्या का निराकरण करें।
बैठक में डीसी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, सभी बिजली अंचल के कार्यपालक अभियंता, डीवीसी पंचेत के अभियंता, पीएचडी 1 एवं 2 के अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
आज पोषण जुलूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2018 को राजस्थान के झुनझुन परियोजना से पूरे देश में पोषण अभियान की शुरुआत की थी। झारखंड में भी पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को धनबाद में रणधीर वर्मा चौक से मिश्रित भवन, सिटी सेंटर तक पोषण जुलूस निकाला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...