Thursday, July 12, 2018

पीएमसीएच : स्टॉक रहते मरीज से मंगाया जहर उतारने का इंजेक्शन

सांप का जहर उतारने वाले इंजेक्शन से पीएमसीएच का स्टॉक भरा पड़ा है। बावजूद मरीजों से इंजेक्शन खरीदवाया जा रहा है। ऐसी घटना पूर्वी टुंडी के नवादा निवासी गणेश तुरी के साथ हुई। सर्पदंश की शिकार बेटी का इलाज कराने पीएमसीएच पहुंचे गणेश को लगभग छह हजार रुपए के इंजेक्शन खरीदने पड़े। तब कहीं उसकी बेटी का इलाज हुआ। आर्थिक रूप से कमजोर गणेश को इंजेक्शन खरीदने के लिए कर्ज ले पड़ा। गणेश की 13 साल की बेटी मुन्नी को शनिवार की शाम सांप ने डंस लिया था। रात लगभग आठ बजे गणेश उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचा। इमरजेंसी में बच्ची का इलाज किया गया। कुछ इंजेक्शन अस्पताल की ओर से दिए गए। इसके बाद सारे इंजेक्शन बाहर से खरीद कर लाने पड़े। गणेश के अनुसार एक इंजेक्शन छह सौ रुपए में मिल रहा था। कुल पांच हजार रुपए के इंजेक्शन और दवा खरीदे। शनिवार को अस्पताल से मुन्नी को घर भेज दिया गया। पूरे मामले की जानकारी पाकर झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा बुधवार को गणेश के घर गए। उन्होंने बताया कि गणेश काफी गरीब है। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। दवा खरीदने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ा। पीएमसीएच की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मामले की जांच की मांग की।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...