Thursday, July 12, 2018

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में धनबाद चौथे नंबर पर

नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) 10वीं कक्षा की परीक्षा में धनबाद राज्य में चौथे स्थान पर रहा है। एनसीईआरटी ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे का रिजल्ट जारी कर दिया है। धनबाद के 38.59 प्रतिशत छात्रों को सफल घोषित किया गया। पहले स्थान पर 43.88 प्रतिशत के साथ पश्चिमी सिंहभूम, दूसरे स्थान पर बोकारो 41.09, तीसरे स्थान पर सरायकेला 40.63 प्रतिशत तथा पांचवें स्थान पर पूर्वी सिंहभूम का 38.22 प्रतिशत रिजल्ट है।
बताते चलें कि पिछले कई महीनों से एनएएस के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा था। धनबाद के 34.82 प्रतिशत छात्र मैथ में, विज्ञान में 33.41 प्रतिशत व सोशल साइंस में 41.16 प्रतिशत छात्र व अंग्रेजी में 34.82 व एमआईएल में 48.75 प्रतिशत छात्र बेहतर हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी जिले के छात्रों का आंकड़ा 50 प्रतिशत से कम है। औसत आंकड़ा भी 50 प्रतिशत को नहीं छू पाया है। जानकारों का कहना है कि मैट्रिक में इन जिलों का स्थान टॉप फाइव में नहीं रहा, लेकिन नेशनल अचीवमेंट सर्वे में इन छात्र-छात्राओं ने अन्य जिलों से बेहतर किया है। इस बाबत डीईओ डॉ माधुरी कुमारी ने कहा कि राज्य में चौथे स्थान पर रहना जिले के लिए उपलब्धि है। इसके लिए शिक्षक, परिवर्तन दल के सदस्य और बीईईओ बधाई के पात्र हैं। सभी ने काफी मेहनत की है। धनबाद में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है, उसे निखारने की। उम्मीद है अगले एनएएस में हमलोग और बेहतर करेंगे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...