बम धमाकों से सोमवार की दोपहर टिकियापाड़ा डुमरियाटांड़ स्थित माउंट ब्रेसिया स्कूल और आसपास का इलाका थर्रा उठा। 20 मिनट में एक के बाद एक सुतली बम के दो धमाके हुए। इस बीच, स्कूल भवन की छत पार कर प्रांगण में एक बम गिरा। बम के गिरते ही कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि प्रांगण में गिरा बम फटा नहीं। दोपहर करीब 3.10 बजे से 3.30 बजे के बीच धमाके हुए। स्कूल में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। प्रायार्य एसके गुहा ने फौरन पूरे मामले की सूचना धनसार थाने को दी। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को स्कूल के अंदर फेंका गया बम दिखाया गया। पुलिस ने आसपास वाली गली का मुआयना किया, जहां फटे बम की जली सुतली मिली। जिंदा बम में पलीता लगा था। माना जा रहा है कि स्कूल प्रांगण में दूर से फेंके जाने के कारण पलीता बुझ गया और बम नहीं फटा। पुलिस मान रही है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है। माउंट ब्रेसिया स्कूल के प्रबंधन ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की। स्कूल के बाहर बम धमाके और स्कूल के अंदर फेंके गए बम की घटना से शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में भय का माहौल है। बम में पलीता जरूर लगा था, लेकिन बम इतना शक्तिशाली था कि आसपास का पूरा इलाका धमाके की गूंज से दहल उठा। जो बम बरामद हुआ है, वह दीपावली पर मिलने वाला साधारण बम नहीं है। हालांकि झरिया की पटाखा दुकानों में ऐसे बम चोरी-छिपे बेचे जाते हैं। यदि बम किसी के बिल्कुल पास में फट जाता, तो खासा नुकसान हो सकता था। माउंट ब्रेसिया स्कूल की छत की पिछली दीवार से एक घर की छत बिल्कुल सटी हुई है। उस घर की छत से आराम से स्कूल की छत पर आया जा सकता है। बम कांड की छानबीन के दौरान जब स्कूल के शिक्षक छत पर चढ़े, तो वहां गांजा पीने वाला एक चिल्लम मिला। जले सिगरेट के टुकड़े समेत अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बयां कर रही थीं कि छत पर असामाजिक तत्व का आना-जाना रहता है। स्कूल प्रबंधन मान रहा है कि स्कूल की छत से ही प्रांगण में बम फेंका गया। हालांकि पुलिस जांच में ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मी अखिलेश पांडेय की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय अस्पताल के गहन चिकित्सा केंद्र मे...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment