डिग्री सेमेस्टर वन में किसी कारणवश चांसलर पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रबंधन ने छात्रों और छात्र संगठनों की मांग पर छूटे छात्रों के लिए 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन फिर से स्वीकार करने की घोषणा की। मंगलवार को ऑनलाइन पोर्टल फिर से खुल रहा है। बीबीएमकेयू के धनबाद और बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों के लिए यह आदेश प्रभावी होगा। 28 जुलाई अंतिम तिथि है। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। इस बार चालान अपलोड सिस्टम बंद कर दिया गया है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट गेटवे के माध्यम से भरनी होगी। विवि का पेमेंट गेटवे चालू कर दिया गया है। विवि के सूचना पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो अबतक चालान अपलोड नहीं कर पाए थे, उनको फिर से ऑनलाइन आवेदन भरकर पेमेंट गेटवे के माध्यम से फीस जमा करनी होगी। इससे पूर्व, छात्र संगठन अभाविप, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा, मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन, छात्र युवा जागरण मंच समेत अन्य छात्र संगठनों ने विवि से ऑनलाइन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल फिर से खेालने की मांग की थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई ने सोमवार को छात्रहित को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अंशु तिवारी, मधुसूदन कुमार, पुष्परंजन, सचिन दुबे, अमन समेत अन्य मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मी अखिलेश पांडेय की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय अस्पताल के गहन चिकित्सा केंद्र मे...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment