बरवाअड्डा : शिव शंकर महतो की हत्या की खबर सुनते ही अपराह्न साढ़े चार बजे सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष बरवाअड्डा थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर हंगामा करने लगे. महिलाएं लाठी से लैस होकर थाने के अंदर घुस कर हंगामा करने लगी. महिलाएं पुलिस के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए नारेबाजी करने लगी.
वह शिव शंकर की आरोपित पत्नी सुमन देवी को छोड़ देने से आक्रोशित थी. महिलाओं का कहना था कि पुलिस ने सुमन के प्रेमी से मिलकर मोटी रकम ली है. बदले में सुमन को छोड़ दिया है. लगभग दो घंटे तक थाना के बाहर हंगामा होता रहा. ग्रामीण महलिाएं एवं पुरुष थाना गेट के बाहर आरोपी सुमन देवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. इसके बाद ग्रामीणों ने धनबाद-बरवाअड्डा सड़क को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा.
इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ इतने गुस्से में थे कि किसी को सड़क से गुजरने नहीं दे रहे थे. पुलिस की गाड़ी को भी जाने नहीं दे रहे थे. रोड जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
लाठी चार्ज से मची भगदड़ : घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक फूलचंद मंडल ने बरवाअड्डा थानेदार से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. विधायक करीब एक घंटे तक थाना में रहे. इसी बीच बरवाअड्डा थानेदार की सूचना पर दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान वज्र वाहन के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों पर गाली-गलौज करते हुए टूट पड़़े.
पुलिस के जवानों ने लोगों को जम कर लाठी से पीटा. एकाएक हुए पुलिस लाठी चार्च से भगदड़ मच गयी और लोग इधर–उधर भागने लगे. भागने के क्रम कई लोग गिर गये. चप्पल छूट गयी. पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. महिलाओं की भी जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस ने गालियां दीं और लाठी से पिटाई की.
परिजनों के साथ घर छोड़ भागी सुमन : शिव शंकर की हत्या की खबर बरवाअड्डा में फैलते ही जोड़ापीपल स्थित आवास से सुमन एवं उसके परिजन भाग निकले. बुधवार को पुलिस ने सुमन को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद उसे छोड़ दिया था. इसके बाद ग्रामीण ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी.
No comments:
Post a Comment