Thursday, July 19, 2018

बकाया नहीं चुकाया तो वेंडर को अगवा कर ले गए वासेपुर

बकाया नहीं चुकाया तो वेंडर को अगवा कर वासेपुर ले गए। नया बाजार में वासेपुर के तौकिर ने अपने भतीजे के साथ बरमसिया निवासी वेंडर मुन्ना सिन्हा को जबरन कार में बैठा लिया। सरेआम तौकिर और उसके भतीजे ने मुन्ना को कार में बैठा लिया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर नूरी मस्जिद के पास स्थित तौकिर के घर से मुन्ना को बरामद किया। मौके से तौकिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सुबह करीब पौने 11 बजे मुन्ना सिन्हा अपनी कार से नया बाजार पहुंचा। वह नया बाजार में एक दुकान में बैठा था। इसी बीच तौकिर और उसका भतीजा वहां पहुंचा। दोनों मुन्ना को साथ चलने को कह रहे थे। मुन्ना ने मना किया तो चाचा-भतीजा गुंडई पर उतर आए। जबरन धकियाते हुए मुन्ना को अपनी कार में बैठाया और वहां से भूली मोड़ होते हुए वासेपुर ले गए। यह नजारा देख नया बाजार में लोगों में अफरातफरी मच गई। अपहरण की सूचना पर बैंक मोड़ इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान फोर्स के साथ नया बाजार पहुंचे।
अपहरण की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूले
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पूरे जिले में वायरलेस से सूचना प्रसारित की गई। भूली पुलिस हर मोड़ पर वाहन चेकिंग में लग गई। गुप्तचरों को सक्रिय किया। इंस्पेक्टर शमीम अहमद भूली की तरफ छानबीन के लिए निकले, इसी बीच पुलिस को किसी गुप्तचर ने बताया कि नूरी मस्जिद के पास किसी को पकड़ कर लाया गया है। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और वहां से मुन्ना को बरामद कर लिया। तौकिर को गिरफ्तार कर बैंक मोड़ लाया गया है। बुधवार को पुलिस उसे जेल भेजेगी।
गाड़ी का टैक्स जमा करने के लिए रुपए लिए और थमा दिया जाली पेपर
तौकिर ने हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस को बताया कि मुन्ना ने उससे गाड़ी का टैक्स जमा करने के एवज में 30 हजार रुपए लिए थे। मुन्ना ने उसे टैक्स का जाली पेपर दे दिया। जब मुन्ना से पैसे वापस मांग रहे थे तो वह बार-बार टाल रहा था। इधर मुन्ना ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उसके साथ मारपीट की गई। उसका सोने की चेन भी छीन ली गई।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...