आल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े ट्रेनों के गार्ड, चालकों सहित अन्य रनिंग कर्मियों ने 48 का अनशन मंगलवार की सुबह से शुरू कर दिया है। यह अनशन गुरुवार की सुबह नौ बजे तक चलेगा। लोको पायलट आज हजारों यात्रियों को ट्रेन में लेकर भूखे पेट लेकर निकल पड़े हैं। धनबाद
, लखनऊ, झांसी, कानपुर और इलाहाबाद समेत कई स्थानों से लोको पायलट के भूख हडताल पर होने की सूचना है। वह दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। उन्हें पूरे देश के ट्रेन चालकों का साथ मिल रहा हैं। यह हड़ताल 48 घंटे तक लगातार जारी रहेगी । इस दौरान वह भोजन पानी त्याग कर ट्रेन चला रहे हैं।
, लखनऊ, झांसी, कानपुर और इलाहाबाद समेत कई स्थानों से लोको पायलट के भूख हडताल पर होने की सूचना है। वह दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। उन्हें पूरे देश के ट्रेन चालकों का साथ मिल रहा हैं। यह हड़ताल 48 घंटे तक लगातार जारी रहेगी । इस दौरान वह भोजन पानी त्याग कर ट्रेन चला रहे हैं।
No comments:
Post a Comment