निवेशक बफेट को पछाड़कर फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। महज 34 साल के जकरबर्ग ने यह साबित किया है कि कैसे तकनीक के सहारे दुनिया में पूंजी हासिल की जा सकती है।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को फेसबुक के शेयरों में 2.4 फीसदी के इजाफे के चलते जकरबर्ग की संपत्ति में इजाफा हुआ है। दुनिया के अमीरों की सूची में अब जकरबर्ग सिर्फ ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से ही पीछे रह गए हैं।
जकरबर्ग की संपत्ति का आंकड़ा फिलहाल 81.6 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, जो बफेट की संपत्ति से 373 मिलियन डॉलर अधिक है। कुछ दिन पहले ही जकरबर्ग 87 वर्षीय निवेशक बर्कशायर हैथवे की संपत्ति करीब आ चुके थे।
No comments:
Post a Comment