Wednesday, July 25, 2012

श्रीलंका ने भारत को नौ विकेट से धोया

हंबनटोटा : श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद लंबी-लंबी डींगे हांक रहे टीम इंडिया के खिलाडि़यों की पोल दूसरे वनडे में खुल गई। मंगलवार को श्रीलंकाई चीतों ने जोरदार पलटवार करते हुए भारत पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जैसे-तैसे श्रीलंका के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 19.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 181 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पहले वनडे में शतक से चूकने वाले सहवाग ने इस मैच में शतक लगाने की बात कही थी, लेकिन वह महज 15 रन पर मैन ऑफ द मैच परेरा की गेंद पर उन्हें ही कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच के शतकवीर कोहली ने जीत के बाद कहा था कि भारतीय जर्सी पहनने से उनके भीतर अतिरिक्त ऊर्जा भर जाती है, जिस कारण वह बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। लेकिन इस मैच में परेरा ने पांचवीं ही गेंद पर उनकी सारी ऊर्जा छूमंतर कर दी। दो विकेट फटाफट गिरने के बाद उम्मीद थी कि रोहित शर्मा एक छोर संभाल लेंगे, लेकिन भारत-ए टीम के साथ कैरेबियाई दौरे पर फेल रहने वाले रोहित की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही। रोहित में लंबे समय से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, लेकिन उनका अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यह बल्लेबाज अपने 81 वनडे मैचों के करियर में अपनी प्रतिभा के मुताबिक नहीं खेल पाया है और अब उनके नाम सिर्फ दो शतक हैं। टीम प्रबंधन अब अगले मैच में उनके विकल्प को मैदान पर उतारने की सोचे तो टीम का कुछ भला हो।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...