
देवघर : झारखंड व बिहार के सीमावर्ती इलाके में जोरदार बारिश होने से डढ़वा नदी लबालब भर गई, जिससे शनिवार को कॉजवे पर दो फीट पानी बहने लगा। इससे जहां यातायात बाधित रहा वहीं जसीडीह-देवघर की लाइफलाइन कहे जाने वाले इस कॉजवे पर खतरा उत्पन्न हो गया है। अभियंताओं का कहना है कि अधिक समय तक अगर कॉजवे पर पानी ओवरफ्लो होता रहा तो यह धंस सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है शनिवार को 9 बजे के बाद नदी में पानी का बढ़ना शुरू हो गया और 11 बजे के बाद कॉजवे के ऊपर बहने लगा। ओवरफ्लो के बाद भी आवागमन जारी रहा, जिससे जाम की स्थिति बनी रही।
No comments:
Post a Comment